Breaking News

जेटली और रक्षा प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय            Jul 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

रक्षा मंत्री अरुण जेटली और थल, वायु व नौसेना के प्रमुखों ने बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जेटली के साथ ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख मार्शल बी.एस. धनोआ ने इंडिया गेट में अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र चढ़ाया।

जेटली ने ट्वीट किया, "कारगिल विजय दिवस के मौके पर हमारे जवानों के साहस को सलाम।"

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को याद करने के लिए देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

भारतीय सेना ने 1999 में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 60 दिनों तक बेहद कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़ते हुए इसी दिन सफलतापूर्वक चौकियों पर नियंत्रण हासिल किया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments