Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर - सीमावर्ती क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थान बंद

राष्ट्रीय            Sep 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पाकिस्तान द्वारा रात भर की गई गोलीबारी के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब स्थित शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे। 

अधिकारियों ने कहा, "जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे।" 

पाकिस्तानी रेंजरों ने बुधवार रात से बिना किसी कारण अर्निया सेक्टर में 12 गांवों व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। 

पुलिस ने कहा, "बीएसएफ के जवान इसका करारा जवाब दे रहे हैं।"



इस खबर को शेयर करें


Comments