मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उधमपुर जिले हुए कई भूस्खलनों की वजह से मंगलवार को जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "सड़क मार्ग से मलबा हटाने का अभियान जारी है। आज जम्मू और श्रीनगर से आने वाले वाहनों को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जाएगी।"
उन्होंने कहा, "यात्रियों को राजमार्ग से यात्रा करने से पहले स्थिति की ताजा जानकारी के लिए जम्मू एवं श्रीनगर में यातायात नियंत्रण कक्षों से संपर्क करने की जरूरत है।"
घाटी में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए यह राजमार्ग एकमात्र माध्यम है। पर्यटक, स्थानीय लोग, सेना और अर्धसैनिक बलों का काफिला नियमित तौर पर इस राजमार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
Comments