Breaking News

राजस्थान में जाट आन्दोलन उग्र हुआ - सड़क व रेल सेवा बाधित

राष्ट्रीय            Jun 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राजस्थान के भरतपुर जिले में रोजगार में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय ने सड़क और रेल सेवा बाधित कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भरतपुर-मथुरा और जयपुर-आगरा के बीच करीब 14 जगहों पर सड़क और रेल यातायात बाधित किए जाने की खबर है।"

भरतपुर और धौलपुर जिलों को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में जाट समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आता है। प्रदर्शनकारी खुद को ओबीसी के अंतर्गत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। स्थानीय कांग्रेस विधायक और भरतपुर राजघराने के पूर्व शासक रहे विश्वेंद्र सिंह ने इस विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था।

सिंह ने कहा, "हम सरकार से चाहते हैं कि वह हमें आरक्षण दिए जाने का एक निश्चित समय दे। हम इस विरोध प्रदर्शन को तब तक करते रहेंगे, जब तक कि हमें आश्वासन नहीं मिल जाता। यह अंहिसात्मक विरोध प्रदर्शन होगा।"

ओबीसी में आरक्षण की मांग को लेकर धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले भरतपुर में आंदोलन के दूसरे दिन जाट समाज की ओर से सड़क व रेल मार्ग बंद कर दिया गया। व्यापारियों ने भी जाट आरक्षण के समर्थन में शुक्रवार को भरतपुर में बाजार बंद रखे। इसके अलावा भरतपुर-मथुरा मार्ग स्थित रारह गांव में जाट समाज के लोगों ने समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी का पुतला फूंक कर जाट एकता जिंदाबाद और आरक्षण लेकर रहेंगे के नारे लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया।

जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से चल रहा आरक्षण आंदोलन दूसरे दिन उग्र होने लगा है। जाट समाज के लोगों के द्वारा जगह-जगह सड़क व रेल मार्ग बाधित कर विरोध जताया जा रहा है। भरतपुर में पपरेरा पर रेलमार्ग बाधित कर दिया। इस कारण शुक्रवार सुबह नदबई से पहले ही आगरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को वापस लौटना पड़ा। हेलक स्टेशन पर भी जाम लगा दिया। नदबई-नगर सड़क मार्ग स्थित कटारा रौनीझा पर भी लोगों ने जाम लगा दिया। इसके अलावा भरतपुर-कुम्हेर मार्ग, भरतपुर-दिल्ली, भरतपुर-मथुरा, भरतपुर-जयपुर जाने वाला सड़क मार्ग और अलवर-मथुरा, भरतपुर-दिल्ली, भरतपुर-जयपुर, भरतपुर-आगरा का रेल मार्ग जाम हो गया। भरतपुर के सिमको रेलवे फाटक नं. 37 एवं उसके पास दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और रेलवे फाटक और पटरियों की चाबी पर कब्जा कर लिया। बाद में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद चाबियां उन्हें लौटाई गईं।

जानकारी के अनुसार भरतपुर-कुम्हेर मार्ग की कंजोल लाइन पर भी जाटों ने ट्रक लगाकर जाम लगा रखा है। बहज रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह की अगुवाई में जाट एकजुट हो गए हैं। जाटों ने मांग रखी है कि सरकार जाट आरक्षण को लेकर लिखित में जवाब दे। विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लिखित में आरक्षण को लेकर सरकार के जवाब से पहले कोई वार्ता नहीं की जाएगी। उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार पर धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से मंत्री कोरा आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे।

भरतपुर-जयपुर स्थित खेरली मोड़ पर प्रर्दशनकारियों ने रास्ता रोक रखा है। बताया जा रहा है कि जल्द सुलह का रास्ता नहीं निकला तो अन्य मार्ग भी आंदोलन के चलते प्रभावित हो सकते हैं। आंदोलन के बाद ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा। इस बीच जिला कांग्रेस द्वारा भी आंदोलन को सर्मथन देने की खबरें आ रही हैं। जाट आरक्षण आंदोलन को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। अलवर रूट पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। नदबई रोड पर पालतु गांव के पास सैकड़ों लोग सडक़ पर बैठे हैं। जाट आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने भी आंदोलन जल्द खत्म करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

भरतपुर व धौलपुर जाट आरक्षण को लेकर सुर्खियों में आए डीग-कुम्हेर विधायक व कांग्रेस नेता विश्वेन्द सिंह का आज जन्मदिन है। बताया जा रहा है कि आंदोलन के अगवा सिंह अपना जन्मदिन आंदोलनकारियों के बीच सडक़ पर ही केक काट कर मनाएंगे। शुक्रवार सुबह से ही आरक्षण आंदोलन के चलते जिले की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिस कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि राज्य ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है, लेकिन अब जाट रिपोर्ट को कैबिनेट में रखने की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं। आयोग की आरक्षण को लेकर इस 250 पेज की रिपोर्ट के बाद जाट जल्द से जल्द सरकार का फैसला चाहते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments