मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में सोमवार को एक हिजबुल आतंकवादी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के गतिपोरा गांव को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद चारों ओर से घेर लिया था।
आतंकवादी जिस घर में छिपे थे सुरक्षाबल जब उसके नजदीक आए तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया कि घर में दो से तीन आतंकवादी छिपे हैं।
Comments