मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश में 5 किसानों की मौत के बाद से ही हिंसा और तनाव की चपेट में चल रहे मंदसौर जिले जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए राहुल बाइक पर सवार होकर मंदसौर जा रहे थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें नीमच में ही हिरासत में ले लिया।
इस दौरान कहा कि किसानों की इस बदहाली के लिए प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र और सीएम शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि 'मोदी ने अमीरों के हजारों करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिए। लेकिन किसानों का कर्ज माफ और किसानों को मुआवजा नहीं दे सकते। मोदी सिर्फ किसानों को गोली दे सकते हैं। मैं बस इस देश के नागरिक इन किसानों से मिलना चाहता था। उनकी बात सुनना चाहता था।'
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'मुझे मध्य प्रदेश जाने और मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने से रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा। 'अपने अधिकारों की मांग करते हुए मारे गए किसानों के समर्थन में खड़ा होने को देश का कौन सा कानून अवैध बताता है?'
बता दें कि मंदसौर प्रशासन ने राहुल गांधी के विमान को वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी थी। ऐसे में वह पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क के रास्ते बाइक से मध्य प्रदेश जा रहे थे। हालांकि राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित नीमच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा था कि उन्हें हिंसा प्रभावित जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता ने जिले में घुसने का प्रयास किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।
इस बीच राज्य के मालवा इलाके में तीसरे दिन भी हिंसा का दौर जारी है।
Comments