मल्हार मीडिया ब्यूरो।
17 विपक्षी दलों की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से 30 जून को अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी। मीरा कुमार अपने प्रचार अभियान के हिस्से के रूप में सभी राज्यों का दौरा करेंगी और विधायकों से मुलाकात करेंगी।
अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले मीरा कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि "मुझे लगता है कि मुझे अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना चुनाव अभियान शुरू करना चाहिए। मैं वहां से शुरुआत करूंगी।"
साबरमती से ही क्यों शुरू होगा प्रचार अभियान? इस पर मीरा ने कहा, "हमारे देश में हर कोई साबरमती का महत्व जानता है। साबरमती के संत महात्मा गांधी ने हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए मैं वहां जाऊंगी।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में ऐसी चीजें होती हैं। यह नया नहीं है। इस बारे में मुझे क्या करने की जरूरत है। मैं सही समय आने पर निर्णय लूंगी।"
Comments