मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन तथा हुर्रियत कांफ्रेंस के सदस्यों के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया। ईडी ने इससे पहले, हवाला के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की जांच के लिए 19 मई को हुर्रियत नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।
ईडी के एक अधिकारी के अनुसार "आतंकवादी तथा अलगाववादी गतिविधियों की फंडिंग के लिए अवैध रकम तथा धनशोधन का इस्तेमाल किस प्रकार किया गया, इसकी जांच के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।"
ईडी की यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाफिद सईद तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने तथा आपराधिक साजिश के प्रावधानों तहत एक मामला दर्ज करने के मद्देनजर आई है।
गौरतलब है कि एक टेलीविजन चैनल ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें घाटी का एक अलगाववादी नेता कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने की बात कबूल करते दिखाई पड़ा था। इसके बाद एनआईए ने पाकिस्तान के कई संगठनों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।
Comments