मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वैश्विक साइबर हमले से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) का एक कंटेनर टर्मिनल बंदरगाह प्रभावित हुआ है। जहाजरानी मंत्रालय के अनुसार, जेएनपीटी का एक निजी टर्मिनल संचालन के समाधान के लिए कदम उठा रहा है।
केंद्र सरकार के मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "निजी टर्मिनल ऑपरेटर द्वारा यह सूचित किया गया कि टर्मिनल ऑपरेटर एपीएम मेसर्क के संचालन में बाधा आने के कारण जेएनपीटी में एक प्रत्याशित स्थिति पैदा हुई है। दुनियाभर में साइबर हमले के कारण एपीएम मेसर्क के संचालन में बाधा हो रही है।"
मंत्रालय ने कहा है कि जेएनपीटी व्यापार, परिवहन व स्थानीय नागरिकों की दिक्कतों में कमी लाने के लिए कदम उठा रहा है।
संभावित सड़क पर यातायात जाम से निपटने के लिए यातायात नियंत्रण दल को तैनात किया जा रहा है। हालात पर नजदीक से नजर रखी जा रही है और यातायात की स्थिति से निपटने के लिए अगले कुछ दिनों में हालात की समीक्षा के बाद कदम उठाए जाएंगे।
चूंकि भीड़ की वजह से यातायात प्रबंधन की दिक्कत पैदा हो सकती है, इसलिए जेएनपीटी ने निजी टर्मिनल के कार्गो के लिए अपने पार्किंग की जगह खोल दी है। इसके साथ ही जेएनपीटी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्प ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सीआईडीसीओ) के साथ अन्य पार्किंग इलाकों की पहचान कर रही है।
Comments