मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई. सी. मोदी प्रमुख आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी एनआईए के नए प्रमुख होंगे।
यह निर्णय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अपाइंटमेंट्स कमिटी ऑफ द कैबिनेट द्वारा सोमवार को लिया गया। मोदी शरद कुमार का स्थान लेंगे, जो 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
1984 के असम-मेघालय बैच के आईपीएस अधिकारी मोदी राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रभार ऐसे समय में संभालेंगे, जब एजेंसी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों और पत्थरबाजों के वित्तपोषण के मामले की जांच कर रही है।
Comments