मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों से संसद में शुक्रवार आधी रात को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के शुभारंभ के लिए प्रस्तावित समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।
यह समारोह संसद के केंद्रीय कक्ष में जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने के लिए आयोजित हो रहा है।
वेंकैया नायडू ने कहा कि "मैं आपसे देश के सबसे बड़े कर सुधार के इस क्षण में शामिल होने की अपील करता हूँ। इससे इस क्षण पर नजर बनाए हुए लोगों और वैश्विक समुदाय में यह संदेश जाएगा कि यह कर सुधार भारत के लिए वास्तव में ऐतिहासिक क्षण होगा। एक देश को एक रूप में देखा जाना चाहिए। परामर्श की प्रक्रिया के साथ ही हमने मिलकर मतदान किया, लेकिन अचानक अब आप इस समारोह में शामिल नहीं होना चाहते। कृपया पुनर्विचार करें।"
नायडू ने यह भी कहा कि यह कहना सही नहीं है कि पूरा विपक्ष इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहा है, क्योंकि एआईएडीएमके, जनता दल (युनाइटेड), बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), वाईएसआर कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल जैसे कई गैर-राजग दल इसमें शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुरुवार को घोषणा की थी कि देश इसके कार्यान्वयन के लिए 'तैयार नहीं है' और इसलिए वह शुक्रवार रात संसद में होने वाले जीएसटी समारोह का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस ने यह भी कहा कि मध्य रात्रि के समारोह के लिए केंद्रीय कक्ष का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
Comments