Breaking News

बाराबंकी पुलिस ने चैकिंग में गाड़ियों से बरामद किए 4.5 करोड़ रुपए

राष्ट्रीय            Jan 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग गाडियों से 4.5 करोड़ रुपए बरामद किए है। इस मामले में डीएम ने आयकर विभाग को जांच सौंपी है। ये सभी रुपए 2 हजार और 500 के नए नोट में पाए गए हैं।

गौरतलब है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौकाघाट से तीन संदिग्ध गाड़ियों से 3 करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा बरामद किए। वहीं, थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज से 65 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की है। बाराबंकी के डीएम अजय यादव ने बताया कि अलग-अलग जगहों से जांच के दौरान यह रकम बरामद की गई है।

वहीं इस मामले में जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है। डीएम ने बताया कि 3 करोड़ 40 लाख से ज्यादा रकम सिर्फ राम नगर थाना इलाके से बरामद की गयी है। शेष तहसील हैदरगढ़ के थाना लोनीकटरा इलाके के त्रिवेदीगंज से बरामद किया गया है। पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।


बिजनौर के स्योहारा पुलिस बेरखेड़ा बैरियर पर कार से छह लाख नौ हजार रुपये की नकदी, एक लाख का चेक बरामद हुआ है। पूछताछ में चालक ने पुलिस को अपना नाम कासिम अहमद, निवासी डी-22 लॉर्ड कृष्णा रोड आदर्शनगर, नई दिल्ली बताया। स्टैटिक टीम कार चालक से पूछताछ कर रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments