Breaking News

'मंगल ग्रह' पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए भी तैयार - सुषमा स्वराज

राष्ट्रीय            Jun 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अभी तक विदेशों में फंसे कई भारतीयों को सकुशल स्‍वदेश लेकर आई हैं। उनसे यदि कोई सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाए, तो वह उसकी तुरंत मदद करने के लिए तैयार हो जाती हैं। पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें पाकिस्‍तान और अन्‍य देशों में फंसी महिलाओं ने उनसे मदद मांगी।    

गुरुवार को सुषमा ने बताया कि एक शख्‍स ने उनसे ट्विटर पर कहा कि वह मंगल ग्रह पर फंस गए हैं, उसे मदद की जरूरत है। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर कोई भारतीय किसी दूसरे ग्रह पर भी फंसा हुआ है और मदद मांगता है, तो विदेश मंत्रालय उसकी भी मदद करने के लिए तैयार हैं। 

दरअसल, एक शख्‍स ने मजाक में सुषमा को ट्वीट कर कहा, 'सुषमा स्‍वराज जी, मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं। मंगलयान के जरिए 987 दिन पहले खाना भेजा गया था। ये अब खत्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जा रहा है?' इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि अगर कोई दूसरे ग्रह पर भी फंसेगा, तो हम मदद करेंगे।

बता दें कि सुषमा स्‍वराज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए आम लोगों से जुड़ी रहती हैं। इसलिए युवाओं में भी वह काफी लोकप्रिय हैं। सुषमा स्‍वराज की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर 8.1 मिलियन लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments