Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव - कोविंद एआईएडीएमके गुटों से मिले, माँगा समर्थन

राष्ट्रीय            Jul 01, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को चेन्नई पहुंचे। 

उन्होंने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा। 

कोविंद ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की और उनके एआईएडीएमके गुट के विधायकों का समर्थन मांगा। इससे पहले कोविंद की भाजपा नेताओं ने हवाईअड्डे पर अगवानी की।

वह मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी से भी मुलाकात करेंगे और उनके एआईएडीएमके गुट का समर्थन मांगेंगे। 

कोविंद ने पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी से भी मुलाकात की।



इस खबर को शेयर करें


Comments