Breaking News

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का रेयान ट्रस्टियों की गिरफ्तारी पर रोक से इनकार

राष्ट्रीय            Sep 20, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्कूल के ट्रस्टियों आगस्टाइन एफ पिंटो, ग्रेस पिंटो और रेयान पिंटो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 

न्यायालय ने साथ ही हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में जवाब मांगा है। 

इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने स्कूल के ट्रस्टियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

गुरुग्राम स्थित रेयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments