Breaking News

एआईएडीएमके से शशिकला, दिनाकरन पद से हटाए गए

राष्ट्रीय            Sep 12, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की बैठक में मंगलवार को पार्टी महासचिव के रूप में जेल में बंद वी.के.शशिकला को पद से हटा दिया गया है। उपमहासचिव के रूप में शशिकला के भतीजे टी.टी.वी दिनाकरन को भी पद से हटाया गया है।

पार्टी की आम परिषद की बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

शशिकला को पार्टी सुप्रीमो जे.जयललिता के निधन के बाद दिसंबर 2016 में पार्टी महासचिव बनाया गया ता।

शशिकला ने जेल जाने से पहले अपने भतीजे दिनाकरन को पार्टी उपमहासचिव नियुक्त किया था।

बैठक में जयललिता द्वारा नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को बहाल कर दिया गया। वे अब पार्टी में अपना कामकाज संभालेंगे।

परिषद ने दिनाकरन द्वारा लिए गए फैसले रद्द कर दिए।

परिषद ने मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में पार्टी के दो धड़ों के विलय को भी मंजूरी दी।



इस खबर को शेयर करें


Comments