Breaking News

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के भारतीय प्रयासों का चीन ने किया समर्थन

राष्ट्रीय            Jan 06, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।

पाकिस्तानी आतंकी सरगना मसूद अजहर को यूएन से आतंकी घोषित कराने के भारत के प्रयासों को मजबूती मिली है। दरअसल, भारत में रह चुके एक पूर्व चीनी राजनयिक ने अपने देश से अजहर पर यूएन में लगातार अड़ंगे को रोककर इस मसले पर स्टैंड बदलने को कहा है। कोलकाता में चीन के काउंसिल जनरल रहे माओ सिवे ने कहा कि अजहर एक आतंकवादी है और चीन को अपने स्टैंड को ठीक करना चाहिए।

चीन ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल कराने की भारत की कोशिशों में अड़ंगा डालने के अपने कदम को फिर सही ठहराया है। उसने भारत की ओर से लगाए गए दोहरे मापदंड के आरोपों को भी खारिज कर दिया। चीन ने कहा है कि उसने उचित और पेशेवर रुख अपनाया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने गुरुवार को कहा, सुरक्षा परिषद की 1267 समिति की सूची तय करने के मुद्दे को लेकर चीन पर दोहरे मापदंड अपनाने की बात सही नहीं है। हम ठोस सबूत के आधार पर कार्रवाई करते हैं, जो कि चीन द्वारा अपनाया जाने वाला मानक है।

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के बुधवार को दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए शुआंग ने कहा, संबंधित सदस्यों का भी मुद्दे पर अलग-अलग रुख था। गौरतलब है कि अकबर ने कहा था, हम सच में आतंकवाद के मुद्दे पर चीन से ना केवल भारत की बल्कि पूरी दुनिया की आवाज सुनने की उम्मीद करते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments