Breaking News

अप्रैल-जनवरी में राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य का 113.7 फीसदी

राष्ट्रीय            Feb 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जनवरी अवधि में देश का राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य के 113.7 फीसदी तक पहुंच गया है। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।

महालेखा नियंत्रक (सीजीए) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल-जनवरी की अवधि में राजकोषीय घाटा 6.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जोकि पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य का 113.7 फीसदी है।

समीक्षाधीन अवधि में सरकार का पूंजीगत व्यय 2.64 लाख करोड़ रुपये रहा।

आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन अवधि में राजकोषीय घाटा 4.8 लाख करोड़ रुपये रहा।



इस खबर को शेयर करें


Comments