Breaking News

मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या 230 हुई

राष्ट्रीय            Sep 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मेक्सिको में मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। समाचार एजेंसी एफे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को आए भूकंप से प्रभावित लोगों को चिकित्सीय सहायता एवं जरूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है। 

राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने मोरेलोस के जोजुटला के दौरे के दौरान कहा, "शांति बनाए रखें। आज सबसे जरूरी यह है कि आपमें से कई लोगों सुरक्षित हैं।"

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराना है, अधिकारियों ने भूकंप से हुई तबाही का विस्तृत सर्वेक्षण शुरू कर दिया है ताकि भूकंप में अपने घरों को खो चुके लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

नीटो ने कहा, "मैं यहां सरकार की ओर से आपको मदद पहुंचाने की प्रतिबद्धता करने आया हूं।"

भूकंप के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

सरकार ने भूकंप पीड़ितों के सम्मान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
 



इस खबर को शेयर करें


Comments