मल्हार मीडिया ब्यूरो।
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पवित्र स्थल मक्का की ग्रैंड मस्जिद और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी है। इस दौरान खुद को उड़ाने वाले एक हमलावर और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई।
देश के गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने जेद्दा के एक और मक्का के दो स्थानों पर कार्रवाई कर हमले की साजिश नाकाम कर दी। इनमें से एक स्थान ग्रैंड मस्जिद के पास स्थित अजयाद अल मसाफी इलाका है।
सऊदी के सुरक्षा प्रवक्ता मंसूर अल-तुर्की के हवाले से बताया कि इस अभियान में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रपट के अनुसार, पांच सुरक्षाकर्मी और छह अन्य लोग घायल हुए हैं।
तुर्की ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पवित्र स्थल मक्का की ग्रैंड मस्जिद और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी है।
Comments