मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, "तहाब गांव में जारी एक सुरक्षा अभियान में दो आतंकवादी मारे गए।"
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान इरफान शेख और आबिद के रूप में की गई है।
इसके पहले पाकिस्तान द्वारा शनिवार शाम संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी हुई।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दिगवर इलाके में शाम 7.30 बजे नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी और गोलाबारी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का दृढ़तापूर्वक जवाब दिया और दोनों ओर से गोलीबारी व गोलाबारी लगभग 25 मिनट तक जारी रही।
Comments