Breaking News

ब्रिटेन चुनाव - सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी को बड़ा झटका

राष्ट्रीय            Jun 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ब्रिटेन में हुए आम चुनाव के लिए मतगणना जारी है। लेबर पार्टी के खाते में 232 सीटें आ चुकी हैं। इसी के साथ पार्टी ने 2015 का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक आए नतीजों और रुझानों में मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी, टरीजा मे की अगुआई वाली सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी को बड़ा झटका दे बढ़त बनाए हुए है। लेबर पार्टी के खाते में 232 सीटें आ चुकी हैं। इसी के साथ पार्टी ने 2015 का आंकड़ा पार कर लिया है। ब्रिटेन में ये चुनाव समय से तीन साल पहले कराए गए हैं।

ऐसा लग रहा है कि आम चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री थेरेसा मे के लिए निराशाजनक हो सकते हैं। ऐसा लग रही है कि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। अभी तक आए नतीजों के अनुसार प्रधानमंत्री टेरीजा मे मेडेनहेड सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं लिबरल डेमोक्रेट सांसद और पूर्व उप-प्रधानमंत्री निक क्लेग लेबर पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गए हैं। मतगणना से पहले एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया है कि टेरीजा मे की कंजरवेटिव पार्टी अपना बहुमत खो सकती है। हालांकि टेरीजा मे ने चुनाव से पहले जनता से अपील की थी कि उनकी पार्टी को फिर से बहुमत दिया जाए, ताकि वह देश की सेवा कर सकें।

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे से इस्तीफा देने का कहा है। देश में गुरुवार को हुए आम चुनाव के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्ट को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।

कॉर्बिन ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इसलिए चुनाव कराए थे क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं लेकिन उनका जनाधार छीन गया है। कंजरवेटिव की सीटे छीन गई हैं, जनता का सपोर्ट छीन गया है। यह सही समय है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और एक ऐसी सरकार के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहिए जो वास्तव में देश के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करे।"

अभी 650 संसदीय सीटों में से 400 के रुझान सामने आ चुके हैं। कंजरवेटिव को 316, लेबर को 265 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 34 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इस बीच पाउंड में भी तेज गिरावट का रुख है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में ये चुनाव समय से तीन साल पहले कराए गए हैं। संसद का कार्यकाल पांच साल का होता है। ब्रिटेन में पिछला चुनाव साल 2015 में हुआ था। पिछले साल ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन से अलग होने (ब्रेक्जिट) को लेकर हुए जनमत संग्रह में जनता ने यूरोपीय संघ छोड़ने को बहुमत दिया था। गुरुवार को ब्रिटेन की कुल 650 सीटों के लिए मतदान हुआ। इसके लिए 3,300 उम्मीदवार मैदान में थे। ब्रिटेन में करीब 4.58 करोड़ वोटर्स हैं। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें जीतनी होती हैं। ब्रिटेन में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई। अंतिम नतीजे शुक्रवार दोपहर तक आ सकते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments