Breaking News

उत्तराखंड - बद्रीनाथ राजमार्ग बंद होने के बाद फिर बहाल

राष्ट्रीय            Jun 27, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश एवं भूस्खलन के बाद आधी रात को बद्रीनाथ राजमार्ग बंद कर दिया गया जिसे 8 घंटे के बाद मंगलवार सुबह बहाल कर दिया गया है। 

लामबगड़ में सोमवार रात भूस्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग पर चट्टानें गिर गईं थी जिस वजह से यातायात रोकना पड़ा।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को तीन घंटे से भी कम समय में 177 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसकी वजह से कई समस्याएं उत्पन्न हुईं। निचले क्षेत्रों सहित कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है।

ऋषिकेश और हरिद्वार में भारी बारिश हुई है और अल्मोड़ा, हल्द्वानी, मसूरी तथा नैनीताल जैसे स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना है।

एक अधिकारी के अनुसार अन्य तीन स्थानों पर सालाना 'चार धाम' तीर्थयात्रा - यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ सुगमता से जारी है।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार उत्तरखंड में मानसून किसी भी वक्त आ सकता है। हाँलाकि राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी वर्षा मानसून पूर्व की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments