Breaking News

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुआ मतदान

राष्ट्रीय            Jul 10, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की थीं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर वोट डाले गए। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज और कुछ नए चेहरे भी किस्मत आजमा रहे थे।

पश्चिम बंगाल उपचुनाव: चार विधानसभा सीट पर 62 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को शाम पांच बजे तक 62.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रायगंज में सबसे अधिक 67.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रानाघाट दक्षिण में 65.37 प्रतिशत, बगदाह में 65.15 प्रतिशत और मानिकतला में 51.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतारों में खड़े हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है।

पंजाब उपचुनाव: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर तीन बजे तक 42.60 प्रतिशत मतदान

पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को तीन बजे तक 42.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जालंधर पश्चिम में बहुकोणीय मुकाबला है। यहां प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

तमिलनाडु: तीन बजे तक 64.44 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां तीन बजे तक 64.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लोग सुबह सात बजे से ही उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े नजर आए। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

विक्रवांडी से द्रमुक विधायक ए पुघाझेंडी का गत छह अप्रैल को निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है। विक्रवांडी सीट पर कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी।

उत्तराखंड उपचुनाव: मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में हुई झड़प में चार लोग घायल

उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए। राज्य के बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान जारी है। मंगलौर में दोपहर तीन बजे तक 56.21 प्रतिशत और बद्रीनाथ में 40.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल उपचुनाव  तीन बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को दोपहर तीन बजे तक 50.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि रायगंज में सबसे अधिक 53.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रानाघाट दक्षिण (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट) में 52.41 प्रतिशत, बगदाह (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट) में 50.81 प्रतिशत और मानिकतला में 43.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच एक मतदान केंद्र पर हाथापाई। बता दें, कृष्णा कल्याणी उपचुनाव में रायगंज विधानसभा सीट से टीएमसी की उम्मीदवार हैं।

हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में बूथ संख्या 53-54 पर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि झड़प में कुछ लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

उत्तराखंड उपचुनाव: मंगलौर में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.99 और बद्रीनाथ में 21.20 फीसदी मतदानउत्तराखंड में बुधवार को हो रहे विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक क्रमश: 26.99 फीसदी तथा 21.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ तथा यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर लोग सुबह सात बजे से ही उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में 12.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल

 


Tags:

byelection-voting 7-state

इस खबर को शेयर करें


Comments