Breaking News

क्यों कर रहे हैं बीपीएससी के अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग, लाठीचार्ज का क्या है सच

राष्ट्रीय            Dec 30, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

70वीं BPSC पीटी को रद्द करने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं और अपनी मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से वो प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार देर शाम को बड़ी तादाद में अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे और सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े. उन्हें रोकने की पूरी कोशिश पुलिस के द्वारा की गयी लेकिन आखिरकार गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. वहीं जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है. जबकि इस लाठीचार्ज घटना के बाद प्रशांत किशोर छात्रों के निशाने पर भी आए.

पटना के गांधी मैदान में जब जुटे अभ्यर्थी

दरअसल, 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को कई राजनीतिक दलों और नेताओं का भी साथ इस मांग को लेकर मिला. वहीं जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी इस आंदोलन का हिस्सा बन गए और रविवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का हुजूम गांधी मैदान में जमा हो गया. उन्हें इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी. गांधी मैदान के अंदर और बाहर बड़ी तादाद में अभ्यर्थी जमा हो गए. गांधी-मूर्ति के पास धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ. पुलिस ने उन्हें हटने को कहा लेकिन वो डटे रहे जिसके बाद पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिया.

शाम में जब पहली बार लाठीचार्ज हुआ

रविवार को शाम पांच बजे के करीब हलचल तेज हुई. मामला वहीं से बिगड़ना भी शुरू हुआ. जब प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च के लिए निकल पड़े. पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग करके सभी को रोक दिया. लेकिन हुजू बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ आगे निकलने लगा. तब पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी दो भाग में बंट गए. लेकिन फिर एकबार सभी जेपी गोलंबर के पास जुट गए.

रात करीब 8:30 बजे क्या हुआ?

रात करीब साढ़े आठ बजे… अभ्यर्थी जेपी गोलंबर पर ही जमे थे. प्रशासन वार्निंग देती रही. खाली करने को कहा. लेकिन जब प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और फिर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने इस दौरान दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों को पीटा. इस दौरान कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से जख्मी हुए.

प्रशांत किशोर क्यों विवाद में घिरे?

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर इस लाठीचार्ज प्रकरण में विवाद में घिरे हैं. पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशांत किशोर की सभा का विरोध भी किया. छात्रों ने प्रशांत किशोर पर BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को हाइजैक करने का भी आरोप लगाया है. पीयू के छात्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर पीयू के स्टूडेंट्स पर कई बार लाठीचार्ज करवा चुके हैं. जबकि छात्र खुद अपनी लड़ाई लड़ना जानते हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर का एक वीडियो सांसद पप्पू यादव ने पोस्ट किया है. जिसमें कुछ अभ्यर्थी उनसे नाराजगी जता रहे हैं.

 


Tags:

prashant-kishor bpsc-candidate-protest lathi-charge-on-candidates

इस खबर को शेयर करें


Comments