Breaking News

अब 31 दिसंबर 2017 तक एयरटेल देगा 3 जीबी डाटा मुफ्त

राष्ट्रीय            Jan 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
एयरटेल ने रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए ग्राहकों के सामने बड़ा ऑफर पेश किया है। एयरटेल उन ग्राहकों को 4 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017 के अंदर 9,000 रुपये कीमत तक का डेटा मुफ्त में देगा जो अपना नंबर 4G में स्विच करेंगे। इस ऑफर के तहत एयरटेल खास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB 4G डेटा मुफ्त देगा। कंपनी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 4 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच एयरेटल 4G नेटवर्क में स्विच हो जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने फ्री ऑफर की अवधि तीन महीने बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी है।

एयरटेल अब एक साल के अपने ग्राहकों को 4जी का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें फ्री डेटा देने जा रहा है। नए ऑफर के तहत कंपनी हर महीने 3जीबी डेटा उन यूजर्स को देगी जो एयरटेल के 4जी नेटवर्क पर आएंगे। यह ऑफर दिसंबर 2017 तक जारी रहेगा। सेवा किसी भी पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान के उन यूजर्स को मिल सकेगी जिनके पास 4जी फोन होगा।
नया ऑफर कल यानी 3 जनवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी 2017 तक चालू रहेगा।

प्रीपेड यूजर्स को 345 रुपये के रिचार्ज पर 3जीबी डेटा मिल सकेगा। गौरतलब है कि एयरटेल ने यह ऑफर रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद लागू किया है। रिलायंस ने जियो यूजर्स के लिए सभी फ्री मोबाइल सर्विसिस को 31 मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दिया है। रिलायंस ने नए साल के मौके पर जियो यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लाया गया है जिसके बाद 1जीबी डेटा तक फ्री 4जी सर्विस मिल सकेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments