Breaking News

मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 22 की मौत

राष्ट्रीय            Sep 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुंबई| मुंबई के एलफिंसटन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार को मची भगदड़ में 22 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए।

एल्फ़िंस्टन और परेल के लोकल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले पुल पर भगदड़ मच गई थी। बीएमसी आपदा राहत विभाग ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, घटना में 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पश्चिमी रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एल्फ़िंस्टन रोड के पास फ़ुटओवर ब्रिज पर सुबह 10.30 बजे भगदड़ मच गई। भारी बारिश के बीच स्टेशन के प्लेटफॉर्म और उससे जुड़े ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई थी। भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है।

स्टेशन पर आपातकाल एवं चिकित्सा दल पहुंच गए हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments