Breaking News

कुपवाड़ा में आतंकी हमला,कैप्टन सहित तीन सैनिक शहीद

राष्ट्रीय            Apr 27, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया, जिसमें एक कैप्टन समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए और पांच सैनिक घायल हो गए। जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों ने गुरुवार (27 अप्रैल) को सुबह चार बजे कुपवाड़ा के चौकीबल स्थित पंजगांव में सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया। प्रवक्ता ने कहा कि हमले में एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।

शहीद अधिकारी की पहचान कैप्टन आयुष के तौर पर हुई है लेकिन दो सैनिकों के नाम तत्काल पता नहीं चल पाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमले में पांच अन्य सैनिक भी घायल हुए हैं। घायल सैनिकों को इलाज के लिए वायु मार्ग से सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई अन्य आतंकी शिविर में तो नहीं घुस गया। शिविर में मौजूद सैन्यकर्मी इस इलाके में सड़क खोलने के काम से जुड़े हैं।

सेना की 151वीं इन्फैन्ट्री पर यह आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुबह चार बजे सेना के शिविर पर फिदायीन हमला किया। आतंकियों की संख्या कितनी है, इसपर संशय बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर सेना ने कुपवाड़ा में आतंकी हमले वाली जगह को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments