चंदौली से महेंद्र प्रजापति।
उत्तरप्रदेश के चंदौली में एक प्लम्बर के खाते में अबूझ तरीके से पांच लाख 27 हजार रूपये आ गए। खाताधारक को मामले की जानकारी तब हुई जब वह अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पंहुचा। नोटबंदी के दौरान अपने खाते में आई इतनी बड़ी रकम देख उसके होश फाख्ता हो गए। भुक्तभोगी कई दिनों से बैंक और थाने के चक्कर लगा रहा है वही बैंक मैनेजर पूरे मामले को तकनीकी खामियों के वजह से गलत प्रिंटआउट बता रहे है,लेकिन इतनी बड़ी रकम जिस खाते से आयी उसके बाबत कुछ भी स्पष्ट नही कर पा रहे जिसके कारण खाताधारक डरा सहमा है।
तस्वीरों में दिख रहा यह शख्स पप्पू यादव चंदौली जिले का रहने वाला है और अपने खाते में आयी इतनी बड़ी रकम देख कर अचंभित है कि किसी ने इसे वास्तव में पप्पू बना गया या मामला कुछ और ही है।
दरअसल यह शख्स एसबीआई बबुरी का खाताधारक है और करीब एक सप्ताह पहले पप्पू अपने खाते को अपडेट कराने बैंक गया तो प्रिंटआउट देखने के बाद इसके होश फाख्ता हो गए। पप्पू के खाते में किसी अज्ञात अकाउंट से पांच लाख 27 हजार जमा हो गए और निकल भी गए। नोटबंदी के दौरान तमाम नियमो के उधेड़बुन के बीच यह सब देख पप्पू सहम गया और जब बैंक मैनेजर से शिकायत के बावजूद बात नही बनी तो वह पुलिस के शरण में जा पास जा पंहुचा।हालांकि मैनेजर पुरे मामले को मिस प्रिंटिंग बता रहे है लेकिन पप्पू अभी भी सशंकित है।
पूरे मामले पर जब बैंक मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने इसे तकनीकी खामी के वजह से हुई प्रिंटिंग मिस्टेक बताते हुए कहा कि उनकी समस्या का निदान किया जा चूका है और भूल सुधार किया जा चुका है। लेकिन जिस खाते से पांच लाख 27 हजार ट्रांसफर हुए उसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नही कर पा रहे हैं।
बैंको में लापरवाही के तमाम मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार मामला बड़ा ही दिलचस्प रहा।अब देखने वाली बात यह है कि इस बार पप्पू पास होता है या फेल।
Comments