मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय दूरसंचार और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। ये घटना तब घटी जब वो भाजपा की बाराबंकी में चल रही परिवर्तन यात्रा से गोरखपुर लौट रहे थे। हादसा गोरखपुर के नौसढ़ में राजघाट पुल पर अपनी ही स्कॉट की गाड़ी से टक्कराने से हुआ, उनके बाएं हाथ और पैर में मामूली चोट लगी है।
मिल रही सूचना के अनुसार गोरखपुर के नौसढ़ पुलिस चौकी के पास ब्रेक लगने से उनकी आपस की गाड़ियां ही टकरा गईं। खबरों की मानें तो एक राहगीर को बचाने में अचानक ब्रेक लगाने से ये हादसा हुआ। और मनोज सिन्हा चोटिल हो गए। उनके हाथ में फ्रेक्चर की सूचना मिल रही है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं।
हाथ में दर्द की शिकायत के बाद मनोज सिन्हा को गोरखपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक मंत्री जी को मामूली चोटें आई हैं और वो खतरे से बाहर हैं।
Comments