मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नया साल ब्रिटेन के एक कपल के लिए खुशियों की सौगात लाया। इस कपल को अपना खोया हुआ लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचरे के डिब्बे से मिला। खास बात यह है कि इस लॉटरी टिकट के जरिए कपल ने 55 लाख रुपये से भी ज्यादा की राशि जीती थी लेकिन टिकट खो जाने की वजह से वे इसे क्लेम नहीं कर सके थे।
37 वर्षीय जुअन जॉइनसन अब उस पैसे से अपनी मंगेतर से शादी करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने बताया, ''सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं। मैं हमेशा शादी करना चाहता थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे।
उन्होंने बताया, ‘सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं। मैं हमेशा शादी करना चाहती थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे।'
मर्सीसाइड की रहनेवा ली जोआने नये साल की पिछली शाम को वहीं की स्थानीय बेटफ्रेड दूकान पर गयी हुई थी, वहां उसने तीन पाउंड का एक स्पेनिश लॉटरी टिकट वहीं फेंक दिया था लेकिन तीन दिन पहले वास्तव में वह तो विजेता निकली। वह टिकट फिर से पाने के बाद वह दंग रह गईं। जल्द ही उन्हें ईनाम की राशि मिलेगी।
Comments