Breaking News

तिजोरी तोड़-भांडा फोड़ रैली में केजरीवाल पर चला जूता

राष्ट्रीय            Jan 01, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
हरियाणा के रोहतक में रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंके जाने का मामला सामने आया है। अरविंद आज यहां नोटबंदी के खिलाफ तिजोरी तोड़-भांडा फोड़ रैली में करने आए थे। इसी दौरान एक युवक ने अपना विरोध अरविंद पर जूता फेंककर जताया। इसके बाद मौके पर मौजूद आप वर्करों ने युवक को काबू कर उसकी पिटाई कर कर डाली। युवक ने बताया कि वह केजरीवाल से इसलिए गुस्सा है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि एसवाईएल का पानी पंजाब का है। मैं उनको ये बताना चाहता हूं कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक है।

सीएम केजरीवाल पर जूता एक युवक ने फेंका था हालांकि उन्हें लगा नहीं। इसके बाद वहां मौजूद आप के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई थी।

रोहतक में हुई इस घटना को लेकर केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम ने ट्वीट में लिखा है, मैंने कहा था मोदीजी कायर हैं। आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया। मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते। आप चाहे जूता फिंकवाओ या CBI रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूंगा।

केजरीवाल पर कब-कब फेंकी गई स्याही और जूता कुछ दिनों पहले राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही फेंकी गई थी। अक्‍टूबर 2016 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एबीवीपी के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में काली स्याही फेंक दी थी। बाद में स्‍याही फेंकने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अप्रैल 2016 में एक शख्‍स ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल पर जूता फेंका था।



इस खबर को शेयर करें


Comments