Breaking News

37 साल की उम्र में ही चल बसी थी एआर रहमान की फेवरेट सिंगर

पेज-थ्री            Oct 15, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

 एआर रहमान खुद देश ही नहीं दुनिया का जाना-माना नाम हैं. ऑस्कर विजेता सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अपने गानों से पूरे देश का नाम रोशन करते आए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी फेवरेट सिंगर कौन हैं. उनकी फेवरेट सिंगर हैं 'मुकाबला-मुकाबला' और 'हाय रामा' जैसे जबरदस्त गानों को आवाज देने वाली प्लेबैक सिंगर स्वर्णलता, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

मनोरंजन जगत में ऐसे बहुत से सितारे रहे हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में बहुत नाम कमा लिया और छोटी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा भी कह गए. इनमें दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत, जिया खान जैसे स्टार्स का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. ऐसी ही एक और चमकता सितारा थीं स्वर्णलता, जिन्होंने मात्र 37 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वर्णलता हिंदी और दक्षिण भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं, जिनका 12 सितंबर 2010 को निधन हो गया. उन्होंने अपने करिअर में हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित करीब 10 भाषाओं में 10 हजार गाने गाए थे.

हालांकि, स्वर्णलता ने सबसे ज्यादा गाने दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए गाए थे, लेकिन इसके बाद भी हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं थी. स्वर्णलता सबसे ज्यादा लाइमलाइट में तब आईं, जब उन्होंने नीतिक्कु थंडानै में केजे येसुदास के साथ फेमस गाना ‘चिन्नाचिरु किलिये’ गाया. इसके बाद तो स्वर्णलता जैसे हर तरफ छा गईं. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली थी।

यही नहीं, खुद ऑस्कर विनर मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. एक बार एआर रहमान ने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी फेवरेट सिंगर स्वर्णलता हैं. लेकिन, अफसोस कि स्वर्णलता 37 साल की कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं. स्वर्णलता का जन्म 1973 में केरल में हुआ था और जब वह 37 साल की थीं, उनका निधन हो गया. वह इडियोपैथिक फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. स्वर्णलता ने जब चेन्नई के मलार हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली और ये खबर बाहर आई तो जैसे हर तरफ सन्नाटा पसर गया।

स्वर्णलता के गानों की पूरी दुनिया दीवानी थी. हिंदी गानों की बात करें तो स्वर्णलता ने कम ही हिंदी गाने गाए थे, लेकिन जो भी गाए हर तरफ छा गए. Karuththamma फिल्म के Porale Ponnuthayi गाने के लिए स्वर्णलता ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।

Bolly Glam फेसबुक पेज से

 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments