Breaking News

फ़िल्म समीक्षा: हॉलीवुड स्टाइल एक्शन, इमोशन से भरपूर टाइगर 3

पेज-थ्री            Nov 12, 2023


डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी।

टाइगर 3 पैसा वसूल फ़िल्म है। हॉलीवुड स्टाइल की जबरदस्त एक्शनवाली फ़िल्म है, जिसमें इमोशन और देशप्रेम की चाशनी है। दीपावली पर पाकिस्तान में जन गण मन की धुन सुनने को मिले तो गदरवाली फीलिंग्स आ ही जाती है।  अगर आप मनोरंजन के लिए फ़िल्म देखते हैं तो टाइगर 3 आपको पसंद आएगी। यह टाइगर कूनो नेशनल पार्क का नहीं, मल्टीप्लेक्स का है। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पांचवी पेशकश है टाइगर 3। अकेले इन्दौर में दीपावाली के दिन 186 शो हैं इसके।

हर बंदे की लाइफ की सबसे कीमती अमानत उसकी फैमिली होती है। टाइगर ने खलनायक से सब कुछ छीना था, खलनायक उसका बदला निकालता है। लेकिन खलनायक इसे देश के बजाय व्यक्तिगत ले लेता है। टाइगर कहता कि यह खेल दिमाग का है, शरीर का नहीं।

टाइगर अब तुम अपने देश को बचाओ या फैमिली को यह तुम पर है। पर नो टेंशन! हिन्दी फ़िल्म का हीरो तो हीरो है! सर्वज्ञ, सर्व ज्ञानी, सर्व शक्तिमान! दर्शकों को पता है कि वह खुद भी बचेगा, परिवार को भी बचा लेगा और देश को भी। 

कैटरीना का तौलिया फाइटिंग सीक्वेंस नये स्टाइल का आइटम है। कैटरीना आईएसआई और रॉ की डबल एजेंट है या नहीं, इस रहस्य ने फ़िल्म को रोमांचक बना दिया है। (यह राज मैं नहीं बता रहा, वरना आपका मजा खत्म)। किसी भी एजेंट के लिए गद्दारी के इल्जाम से बढ़कर कोई मौत भी नहीं हो सकती। लेकिन जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक डर कर हारा नहीं।

'सीरियल किसर' इमरान हाशमी इस फिल्म में खलनायक है।  टाइगर (सलमान खान ) और उसकी पत्नी ज़ोया ( कटरीना कैफ़)को किस तरह फंसाया जाता है। पाकिस्तान ले जाया जाता है। देशद्रोही करार दिये जाने की तैयारी होती है, लेकिन बचा लिया जाता है! बचाता है कौन? पठान! शाहरुख की विशेष भूमिका है इसमें!

इस फिल्म में रणवीर शोरी और आशुतोष भी हैं । ह्रितिक का कैमियो नहीं है। केवल प्रचार के लिए ह्रितिक के नाम लिया गया।

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में खलनायक मरते नहीं। (लेकिनइसमें इमरान हाशमी की मौत दिखाई गई है।) ताकि आने वाली फिल्मों के पार्ट टू या थ्री में फिर आ धमकें।

टाइगर 3 हॉलीवुड के टक्कर की फिल्म है। इसमें शानदार एक्शन है लेकिन इमोशन भी है।  भारत-पाकिस्तान के बीच की अदावत है कि कैसे रॉ एजेंट अपनी जान पर खेल कर अपने देश की रक्षा करता है, अपने परिवार की रक्षा करता है और अपनी इस तोहमत से बचता है। साथ ही पाकिस्तान में लोकतंत्र को भी बचाता है। ओये शब्बास टाइगर!

पाकिस्तानी खलनायक सलमान खान को किडनैप कर लेता है और पाकिस्तान ले जाता है।  शाहरुख खान उसे वहां से बचा लेता है! (यह है 2025 में आनेवाली फ़िल्म टाइगर वर्सेस पठान की भूमिका!)  वॉर, पठान और टाइगर यह तीनों फिल्में यशराज फिल्म यूनिवर्स का हिस्सा है। अब वॉर 2 भी बन रही है, जिसमें जूनियर एनटीआर में दिखाई देंगे।

एक था टाइगर 2012 में आई थी और 2017 में उसके बाद आई थी टाइगर जिंदा है इसमें भी सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर बने हैं । वॉर में टाइगर श्रॉफ का एक रोल खलनायक का था, लेकिन वह मरे नहीं। टाइगर जिंदा है में जॉन अब्राहम भी मरे हुए नहीं दिखाए गए। इस फिल्म में भी इमरान हाशमी को मरा हुआ नहीं दिखाया गया यह साले तीनों फिर कभी किसी फिल्म में आ जाएंगे और टाइगर को तकलीफ देंगे टाइगर को बचाने के लिए पठान भी साथ आएंगे इसकी पूरी संभावना है एक था टाइगर 2012 में आई थी 5 साल बाद टाइगर जिंदा है आई और अब 6 साल बाद टाइगर 3 आ रही है 2025 में वर 2 आने वाली है और 2026 में टाइगर वर्सिस पठान जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों महत्वपूर्ण एक्शन फिल्म में होंगे

-जो बेवजह मरता है वह सोल्जर नहीं टेररिस्ट होता है

-बुरे वक्त जरा अदब से आ, क्योंकि तुझे बदलने से वक्त नहीं लगता।

-मरता हुआ आदमी कभी झूठ नहीं बोलता।

-दुश्मन के सामने घुटने टेकने को पीस समिट कहते हैं।

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

 



इस खबर को शेयर करें


Comments