मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पद से मिलने वाली सभी सुविधाएं भी अगले 15 दिनों में छोड़ देंगे। इसमें आवास के साथ दिल्ली पुलिस से मिलने वाली सुरक्षा भी शामिल हैं।
पार्टी की तरफ से अभी केजरीवाल के नए आवास पर कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन उनका आशियाना एनडीएमसी इलाके में हो सकता है। बतौर राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष केंद्र सरकार उनको सरकारी आवास मुहैया कराएगी।
उधर, केजरीवाल ने सरकारी सुरक्षा लेने से भी इंकार किया है। आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि उनकी जान को खतरा है।
पहले भी केजरीवाल पर कई हमले हुए हैं। इसे देखते हुए उनको समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसी की भी बात मानने से इंकार किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल की सुरक्षा खतरों का आकलन करने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद सरकारी घर खाली करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाता है। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही सुविधाएं छोड़ने का फैसला किया है।
आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार मीडिया को बताया कि केजरीवाल सभी सरकारी सुविधाएं अगले 15 दिनों में छोड़ देंगे। इसके बाद वह आम लोगों के बीच रहेंगे।
इसके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। वहीं, सुरक्षा भी छोड़ने की बात कही है। संजय सिंह का आरोप है कि बीते दो साल से भाजपा लगातार केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए, जबकि एक रुपये का अभी तक सबूत नहीं मिला है।
संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा देने के बाद तय किया कि मुख्यमंत्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं वह छोड़ देंगे। उनके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चे हैं, उनकी भी सुरक्षा को लेकर सब चिंतित हैं। लेकिन, केजरीवाल ने तय किया कि उनकी रक्षा भगवान करेंगे।
केजरीवाल सरकारी आवास छोड़कर आम लोगों के बीच में रहेंगे। अभी तय नहीं है कि वह कहां रहेंगे, लेकिन जल्द ही कोई न कोई ठिकाना तय हो जाएगा।
Comments