Breaking News

नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस हुई आक्रामक, पैदल मार्च, धरना भाजपा करा रही सुंदरकांड

राजनीति            Jul 18, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर सियासत चरम पर है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

आज गुरूवार 18 जुलाई को जहां कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च कर धरना दिया, वहीं भाजपा नेताओं ने धरने के विरोध में सुदंरकांड का पाठ किया। धरने में एमपीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य मौजूद थे।

तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के नेतृत्व में भोपाल जिला-शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राजधानी के अशोका गार्डन में रिपोर्ट दर्ज कराने हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजन आज प्रभात पेट्रोल पंप के पास स्थित मंडी चौराहे से पैदल मार्च करते हुये अशोकागार्डन थाने पहुंचे। जहां रिपोर्ट लिखाने हेतु आवेदन सौंपा। इस दौरान नर्सिंग की छात्राएं एवं आमजन भी उपस्थित थे। 

इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि-जो बड़ी नियुक्तियां होती है वो सरकार करती है। भाजपा ने ऐसे लोगों को रजिस्टार बनाया जो इनके लिए काम करते थे। सरकार को सबसे पहले विश्वास सारंग से इस्तीफा लेना चाहिए। यह घोटाला है इसकी लड़ाई आखिरी तक लड़ी जाएगी। प्रदेश के युवाओं को विश्वास सारंग दिग्भर्मित कर रहे हैं। युवाओं की इसमें गलती नहीं उन्हें नहीं मालूम था कि वह फर्जी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा-हमारे नेताओं ने विधानसभा में नर्सिग घोटाले को प्रभावी तरीके से उठाया है। नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लिए छात्र परेशान हो रहे हैं। सीबीआई को यह जांच मप्र सरकार ने नहीं माननीय न्यायालय ने सौंपी है।

उन्होंने आरोप लगाए कि सीबीआई के अधिकारी भी इसमें रिश्वत लेते मिले हैं यह वही लोग हैं जिन्होंने व्यापम घोटाले की जांच की थी। 2006 के बाद परीक्षा भर्तियों में लगातार घोटाले हो रहे हैं।

इसके पीछे ब्रेन उस व्यक्ति का है जो केंद्र में मंत्री बन गए हैं। व्यापमं घोटाले में भी सीबीआई जांच के ऑडर हम सुप्रीम कोर्ट से लेकर आये है।

हर थाने में सुंदरकांड पाठ करवाने का आवेदन

हम थाने एफआईआर करवाने गए थे वहां थाने में सुदंरकांड पाठ किया जा रहा है। मैं भी 10 साल मुख्यमंत्री रहा यह नियम नहीं है। पुलिस अधिकारी बता रहे थे कि सुंदर पाठ का आयोजन उन्होंने किया।

एक आम व्यक्ति का जन्मदिन था उस उपलक्ष्य में वहां पर सुंदर पाठ किया जा रहा था। हमारे भी कार्यकर्ताओं का जन्मदिन आता है अब उनका जन्मदिन भी हम थानों में मनाएंगे।

बकरा ईद का आयोजन भी हम थानों में करेंगे, थाने के अंदर सुंदर पाठ नियमों का उल्लंघन है। थाने के अंदर सुंदर पाठ करने की इजाजत किसने दी, उसका नाम स्पष्ट होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी हर थाने में सुंदरकांड पाठ करवाने का आवेदन अधिकारियों को देगी।

 

 


Tags:

congress-protest-agianst-nursing-scham

इस खबर को शेयर करें


Comments