Breaking News

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत, मुख्यमंत्री पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

राजनीति            Jul 09, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर सरकारी शक्तियों का उपयोग करके छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर होने वाले उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि, दलबदलू रामनिवास रावत को चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री बनाकर अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित किया गया है क्योंकि वहां पर भी रामनिवास रावत की तरह दल बदलने वाले कमलेश शाह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार 8 जुलाई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत में कहा- मंत्रिमंडल के विस्तार से 10 जुलाई को होने वाले अमरवाड़ा उपचुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  यादव अमरवाड़ा पहुंचे और जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि शाह को जीतने पर मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। यह गंभीर मामला है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी, चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने आचार संहिता उल्लंघन की बात कहते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग आयोग से की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'उनके नेता अप्रासंगिक हो गए हैं। वे पहले भी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे थे और अभी भी भाग रहे हैं। कांग्रेस के पास शिकायत करना ही काम रह गया है। शर्मा ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत होगी। अमरवाड़ा में इस बार जीत का रिकॉर्ड बनने वाला है। बुदनी और विजयपुर सीट पर भी जब चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा तो हमारी टीम एक्टिव हो जाएगी।'

 



इस खबर को शेयर करें


Comments