Breaking News

इमरती ने नहीं मानी जीतू की माफी, गिरफ्तारी की मांग उठाई

राजनीति            May 24, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी फिर भाजपा के निशाने पर हैं। उनके बयान के केंद्र बिंदु में रहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इमरती ने जीतू के माफीनामे को अस्वीकार कर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई है। उन्होंने सीएम और पुलिस प्रशासन को भी इस बारे में लिखा है।

पूर्व मंत्री इमरती देवी का कहना है कि जब जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है तो उनकी  गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस बारे में गुहार लगाई है। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी चिट्ठी लिखकर गिरफ्तारी के लिए कहा है। इमरती देवी का कहना है कि सार्वजनिक मंच से किसी महिला का अपमान करके माफी मांग लेना कोई सजा या समाधान नहीं है। उनका मानना है कि गलती नहीं यह अपराध है और इसके लिए जीतू पटवारी को सजा मिलना चाहिए।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सार्वनिक मंच से एक विवादित बयान दिया था। पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर कही गई इस टिप्पणी से इमरती देवी सहित भाजपा ने जीतू पटवारी को घेरा था। भोपाल समेत प्रदेश भर में इसको लेकर महिला संगठनों ने प्रदर्शन भी किए थे। जिसके बाद पटवारी ने बैकफुट पर आकर इमरती देवी से माफी मांग ली थी।

साथ ही अपना बयान बदलते हुए यह भी कहा था कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी, यह बयान व्यंगात्मक शैली में दिया गया था, जिसको तोड़ मरोड़ कर पेश कर दिया गया। जीतू ने इमरती देवी के लिए आदर भाव जताते हुए उन्हें अपनी माता और बड़ी बहन तक करार दिया था। बावजूद इसके इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments