मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश भाजपा के सांसद शंकर लालवानी और रोडमल नागर खिलाफ दायर की गई याचिकाओं में आज इंदौर हाईकोर्ट ने आज बुधवार 31 जुलाई नोटिस जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव याचिका धर्मेन्द्र सिंह झाला ने दायर की थी। उनके एडवोकेट कपिल शुक्ला ने बताया कि हाई कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई 2 सितम्बर को होगी।
झाला ने इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय के रूप मे नामांकन भरा था।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर के विरुद्ध लगाई गई चुनाव याचिका में भी हाई कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।
दिग्विजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट विवेक तनखा, संजय अग्रवाल, रवींद्र सिंह छाबड़ा ने पक्ष रखा।
Comments