मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रशांत किशोर को कोर्ट ने बिना किसी शर्त के रिहा कर दिया। वहां से निकलते ही प्रशांत किशोर ने आन्दोलन को जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए शुरू किया गया आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि मेरा अनशन कल भी था, आज भी है और आगे भी चलता रहेगा। मेरा अनशन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक बच्चों के साथ पूरी तरह न्याय नहीं हो जाता। आंदोलन स्थल अब कहाँ होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामला गांधी मैदान से शुरू हुआ तो अब मामला ख़त्म भी मैदान में ही होगा। इस मामले को अब वहीं निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशांत किशोर की बात नहीं है, बल्कि बिहार के युवाओं की जिद है। नीतीश कुमार की जिद और बिहार के युवाओंके जिद की लड़ाई है। जीतेगा तो बिहार का युवा ही। यह बात यहां के अफसर भी जान लें और भाजपा की सरकार भी जान ले।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को दी सलाह
प्रशांत किशोर ने राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव पर भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि राहुल जी तेजस्वी जी आप लोग ट्वीट करना थोड़ा कम कीजिए और यहां आकर बच्चों के साथ खड़े हो जाइए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से हमने अनशन शुरू किया है, तब से मैं तेजस्वी यादव को सलाह दे रहा हूं कि आप यहां विपक्ष के नेता हैं। अपने शब्दों में आप बहुत बड़े दल के नेता हैं। अगर आपको यह लग रहा है कि प्रशांत किशोर किसी अभियान को लीड कर रहे हैं तो आपको किसने रोका था इस अभियान को लीड करने से? आप तो बैठकर आग ताप रहे हैं, जब बच्चों को भींगा भींगाकर पीटा जा रहा है। उस समय आप अपनी माताजी के साथ बैठकर आग ताप रहे हैं और वीडियो जारी कर रहे हैं। मैं अभी भी आपको चुनौती दे रहा हूं कि यह युवाओं की जो आवाज है युवाओं की जो मांग है इसका आप नेतृत्व कीजिए। मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह अभियान फिर शुरू होगा और यह नेता फिर कल से चिल्लाएंगे।
भाजपा वाले बुजदिल हैं
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा सरकार में बैठकर मलाई खाने वाली भाजपाई इस पूरे प्रकरण में एक शब्द नहीं बोले। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह लोग इतने बुजदिल हैं कि नीतीश कुमार की सरकार ने भाजपा के नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और पद के लालच में यह भाजपाई नेता नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं। यह भाजपा का चरित्र है कि युवाओं की बात करने वाले मोदी जी की पार्टी युवाओं को लाठी से पीटा जा रहा है, उनके साथ सबसे बड़ा धोखा हो रहा है, लेकिन इस बीच भाजपा का एक बयान एक नेता सामने नहीं आया।
Comments