मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के पूव मुख्यमंत्रीदिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर मध्यप्रदेश में भी नूह, हरियाणा की तरह दंगा कराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनके पास कोई काम नहीं होता वह ऐसी बातें करते हैं. दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है. विवाद पैदा करना और विवादों को उठाना उनकी आदत है.
माहौल बिगड़ने का काम दिग्विजय करते हैं. तुष्टीकरण के अलावा दिग्विजय सिंह ने कुछ भी नहीं किया.. दिग्विजय सिंह की न बची जमीन न दम बची है. वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि अरे विकास की बात करो मिस्टर बंटाधार. उपचुनाव में जनता ने ऐसे बयानों को आइना दिखाया था. गरीब कल्याण और विकास की राजनीति ही बीजेपी का आधार है.
अमित शाह भोपाल और ग्वालियर दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे. ऐसी पहली सरकार है, जो सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेगी. विकास और गरीब कल्याण के काम में बीजेपी सरकार तत्पर है. ग्वालियर में विस्तृत कार्यसमिति की बैठक होगी. नए सदस्य बनाने के लिए अभियान भी लॉन्च करेंगे. चुनाव को लेकर शाह के दौरे पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह है.
प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रवासी विधायकों का आज प्रशिक्षण संपन्न हुआ. 7 दिन क्षेत्र में रहेंगे, फिर स्थाई तौर पर प्रवासी विधायक काम देखेंगे. एमपी में संगठन मजबूत करने का काम करेंगे. योजनाओं से संबंधित काम करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रों के समीकरणों के आधार पर काम करेंगे. प्रवासी विधायकों के अनुभवों का मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा.
Comments