मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभारी एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लालसिंह आर्य ने बैतूल में आदिवासी बालक छात्रावास प्रभुढाना, कमला नेहरू कन्या आश्रम चूनालोहमा एवं जिला मुख्यालय पर संचालित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। श्री आर्य ने प्रभुढाना के आदिवासी बालक छात्रावास में स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं की कमी पाई जाने पर अधीक्षक पंढरी पाटनकर को निलंबित करने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने छात्रावास में विद्यार्थियों से उनको मिलने वाले बिस्तर, भोजन, चाय-नाश्ता एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधीक्षकों को छात्रावासों में स्वच्छता रखने, साफ-सुथरे चादर एवं तकिए की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने छात्रावास अधीक्षकों से कहा कि कन्या छात्रावासों में बाहरी अथवा अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें।
श्री आर्य ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ ओपीडी, कॉल सेंटर सहित औषधि वितरण कक्ष तथा अन्य वार्डों की व्यवस्थाएँ देखीं। साथ ही सभी स्थान पर आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा ट्रामा सेंटर एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।
Comments