Breaking News

मप्र में सर्दी का सितम जारी,टूटा 50 साल का रिकार्ड,दिन निकली तेज धूप

राज्य            Jan 14, 2017


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर थमा नहीं है। बुंदेलखंड, विंध्य से लेकर महाकौशल तक के हिस्सों में अभी भी सर्दी का सितम बरकरार है। आलम यह है कि कल सबसे ठंडे रहे दमोह में सर्दी का 50 साल का रिकार्ड टूट गया। वहां पारा 0.2 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि भोपाल में ठंड से थोड़ी राहत मिली।


राजधानी में रात के तापमान में 3.4 डिग्री का इजाफा हुआ। दिन में तेज धूप निकलने से पारा ऊपर चढ़ा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि अभी तीन- चार दिन तक रीवा, दमोह, जबलपुर समेत पूर्वी मप्र में मौसम सर्द ही रहने की संभावना है। उज्जैन, भोपाल, इंदौर सहित पश्चिमी मप्र में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। भोपाल में रात का तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले रात में पारा 4 डिग्री पर पहुंच गया था।

कहां क्या रहा रात का तापमान..
उमरिया- 2.4
खजुराहो- 2.8
बैतूल- 3.5
रीवा- 3.6
ग्वालियर- 4.0
जबलपुर- 4.6



इस खबर को शेयर करें


Comments