Breaking News
Thu, 29 May 2025

शाजापुर में पैसेंजर ट्रेन में धमाका 6 घायल

राज्य            Mar 07, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के शाजापुर में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका होने की सूचना है। इस हादसे में छह यात्री घायल हो गए हैं। हालांकि ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन में मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान यह धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 59320 भोपाल से उज्जैन जा रही थी। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका सुबह करीब 10 बजे हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कालापीपल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से यह धमाका हुआ है।

प्रारंभिक दौर में इसे पटाखे से हुआ धमाका माना जा रहा हैं लेकिन धमाके की तीव्रता देखकर यह भी अंदाजा लगया जा रहा है कि इसमें आतंकी संगठन सिमी का हाथ भी हो सकता है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत कालापीपल स्टेशन के पास जबड़ी स्टेशन में ट्रेन में एक विस्फोट हुआ, जिसमें पांच यात्रियों के गंभीर रुप से घायन होने की सूचना है। भोपाल स्टेशन से सुबह 10.15 बजे मेडिकल वैन समेत अन्य सहायता घटना स्थल पर भेज दी गई है। वहीं पुलिस इसे सिमी के आतंकियों से भी जोड़कर देख रही है। घटना की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments