नशे में नई कार की स्पीड चेक कर रहे थे, चपेट में आए इंजीनियरिंग के छात्र

मध्यप्रदेश            Nov 09, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

मध्यप्रदेश के इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े तीन छात्रों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने वाहन और वाहन चालक से संबंधित सभी जानकारी स्वयं जुटाकर पुलिस को सौंप दी है लेकिन पुलिस गिरफ्तारी करने की बजाय प्रोसेस के नाम पर देरी कर रही है।

मृतकों में आयुष (23) और कुशाग्र (21) शामिल हैं। तीसरा साथी सौरभ (22) अस्पताल में भर्ती है। तीनों इंदौर की एक निजी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्र हैं।

बताया गया कि हादसे के बाद कार सवार भाग निकले। कार डिवाइडर से टकराकर रुकी। चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद घायल छात्रों को काफी देर तक कोई अस्पताल ले जाने तक नहीं आया। वे अस्पताल के बाहर पड़े रहे।

शाम को कार खरीदी, रात में टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार हाल ही में खरीदी गई थी। रात को कार में सवार युवक कथित रूप से नशे में थे और वे स्पीड चेक कर रहे थे। पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार 120–130 किमी प्रति घंटे के आसपास थी।

कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रों की बाइक 80–90 फीट दूर जा गिरी और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इंदौर में इस वर्ष अब तक सड़क हादसों में कुल 263 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से अधिकांश तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई हैं।

सड़क पर मौतें साल दर साल बढ़ रहीं हैं। प्रशासन ने बार-बार चेतावनी दी है, परंतु लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही।

 


Tags:

malhaar-media car-eccident-in-indore drunk-while-checking-the-speed-of-a-new-car 2-student-died

इस खबर को शेयर करें


Comments