Breaking News

ग्वालियर के गारमेंट पार्क में 20 हेक्टेयर में हुए निर्माण कार्य

राज्य            May 10, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ग्वालियर के गोले का मंदिर मुरैना रोड पर 20 हेक्टेयर में 35 करोड़ की लागत से रेडीमेड गारमेंट पार्क तैयार कर लिया गया है। गारमेंट पार्क में 2500 से लेकर 10 हजार वर्गफुट के 220 भू-खण्ड हैं। पार्क में कुछ फर्म द्वारा उत्पादन शुरू कर दिया गया है। गारमेंट पार्क में 15 करोड़ की लागत से ट्रेनिंग-सेंटर, प्रशासनिक भवन, प्रदर्शनी हॉल, मॉडल कॅरियर-सेंटर और ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा परिसर में रोजगार कार्यालय भी चलाया जा रहा है।

मुरैना रोड पर ट्रिपल आईटीएम के नजदीक कालीन पार्क तैयार किया जा रहा है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के इन दोनों पार्क में अधोसंरचना के कार्य प्राथमिकता से करवाये गये हैं। लगभग 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कालीन पार्क में 480 बुनकर को रोजगार मिलेगा। पार्क में धागों को रंगने के लिये डाई-हाउस का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा डिजाइन एवं फिनिशिंग-सेंटर, कॉन्फ्रेंस-रूम, टेस्ट लेबोरेट्री, कच्चा माल बैंक और प्रशासनिक भवन भी बनाये गये हैं। पार्क में 2 करोड़ की लागत से बुनकरों के लिये 160 लूम लगाये जा रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments