Breaking News

मप्र - टीकमगढ़ में 4 पटवारी निलंबित

राज्य            Oct 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार पटवारियों को जिलाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। आधिकारिक तौर पर शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निलंबित पटवारी पूर्व वर्षो की नामांतरण पंजियां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी तहसील अभिलेखागार में जमा नहीं करा रहे थे। वे अपने अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किए जा रहे थे।

जिलाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा के प्रावधानों के तहत चार पटवारियों मुकेश कुशवाहा, मयंक नापित, भानूप्रताप राजपूत तथा हेमंत सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय टीकमगढ़ होगा और इस अवधि में इनको नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments