मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संगठन की ओर से प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद सोमवार को भोपाल पहुंचे दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस इकाई के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाए जाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
Comments