Breaking News

मप्र में पेट्रोल डीजल पर 27 से 22 हुआ वेट

राज्य            Oct 13, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले कर को कम करने का ऐलान किया है। इसके प्रभाव स्वरूप राज्य में डीजल चार रुपये और पेट्रोल 1.62 पैसे सस्ता हो जाएगा। इस कदम से सरकार को दो हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष राजस्व की हानि होगी।

राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा की थी, जिसमें टैक्स कम करने का फैसला लिया गया।

मलैया ने संवाददाताओं को बताया कि डीजल पर लगने वाले वैट को 27 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही सेस में भी 1.50 रुपये की कटौती की गई।

मलैया ने बताया कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 31 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत किया गया हैं। इस तरह पेट्रोल पर तीन प्रतिशत वैट कम हुआ है। इससे कीमतों में 1.62 पैसे का अंतर आएगा।

वित्त मंत्री के मुताबिक, इस फैसले से राज्य सरकार को आगामी छह माह में 1,000 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा। यह नुकसान वार्षिक स्तर पर 2,000 करोड़ रुपये होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments