मिल बांचें मध्यप्रदेश को मिला कृपाशंकर बिश्नोई का साथ

राज्य            Aug 25, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित आओ 'मिल बांचें मध्यप्रदेश' कार्यक्रम से जुड़ गए हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कर कराई गई।

'मिल बांचें मध्यप्रदेश' कार्यक्रम हेतु राज्य शासन द्वारा पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई का पंजीयन कराया गया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 26 अगस्त को जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, 'स्कूल चलें हम' अभियान के प्रेरक, समाज के सफल व्यक्ति, निजी क्षेत्र में कार्यरत खिलाड़ी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शाला के पूर्व छात्र, किसी एक स्कूल में पहुंचकर पाठ्यपुस्तक या शाला पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों में से किसी एक के अंश का वाचन बच्चों के बीच करेंगे।

वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से परिचर्चा और संवाद कर उन्हें पढ़ने, खेलने और आगे बढ़ने की कला से परिचित कराया जाएगा।

यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 26 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments